Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2017

अब पद्मावती के समर्थन में उतरे यहां की रानी, बोली- बंद हो विरोध पर्दर्शन

यहां की रानी, बोली- बंद हो विरोध पर्दर्शन मेरी जान-पहचान का एक लड़का है, जो भंसाली का बहुत करीबी है और फिल्म के निर्माण से जुड़ा हुआ है। उसने मुझे बताया कि फिल्म में एक भी दृश्य ऐसा नहीं है, जिसको लेकर आप दोषारोपण कर सकती हैं। राजस्थान में बदनोर रियासत की कंवर रानी अर्चना सिंह का कहना है कि संजयलीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर विरोध प्रदर्शन बहुत हो गया और अब इसे बंद करना चाहिए। अर्चना सिंह पूर्व के राजपूत राजपरिवार से आती हैं और इनकी शादी बदनोर रियासत के कंवर रणजय सिंह से हुई है। अर्चना सिंह कहती हैं कि वह पहले फिल्म देखना पसंद करेंगी, उसके बाद उसपर अपनी प्रतिक्रिया देंगी। उनका कहना है कि हर किसी को ‘असहिष्णु’ होने के बजाय ऐसा ही करना चाहिए। ‘रॉयल फेबल्स पैलेस कारखाना’ कार्यक्रम से इतर आईएनएस से बातचीत में कंवर रानी अर्चना सिंह ने कहा, “मुझे लगता है कि ‘पद्मावती’ को लेकर विवाद पूरी तरह भ्रामक है। मेरी जान-पहचान का एक लड़का है, जो भंसाली का बहुत करीबी है और फिल्म के निर्माण से जुड़ा हुआ है। उसने मुझे बताया कि फिल्म में एक भी दृश्य ऐसा नहीं है, जिसको लेकर आप द

जीरो पर आउट होकर भी विराट ने बनाया 'अनचाहा' रिकॉर्ड, आप भी हो जाएंगे SHOCKED

श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट & सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक रहा. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच का पहला दिन टीम इंडिया के लिए काफी निराशाजनक रहा. बारिश के कारण टॉस देरी में हुआ और कप्तान कोहली को टॉस हारने से काफी नुकसान उठाना पड़ा. पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी टीम इंडिया ने मात्र 17 रन के स्कोर पर तीन महत्वपूर्ण विकेट गिरा दिए. ओपनर्स बल्लेबाज केएल राहुल जीरो व शिखर धवन 8 रन बनाकर आउट हुए. बतौर विराट कोहली ने भी जीरो रन पर आउट होकर एक अनचाहा रिकॉर्ड बना दिया है. विराट कोहली ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है कि पूर्व विश्वकप विजेता कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली है. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान एक कैलेंडर ईयर 2017 में एक-दो या तीन बार नहीं बल्कि पांच बार शून्य पर आउट हुए हैं. ऐसा करके वह कपिल देव की बराबरी की. श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले पारी में सुरंगा लकमल की गेंद पर जीरो पर आउट हुए. कप्तान के तौर पर कपिल ने भी 1983 के कैलेंड