माननीय प्रधानमंत्री जी
आप माने अथवा ना माने, देश का 75% व्यापारी भारतीय जनता पार्टी का कट्टर समर्थक रहा है। जिसका सबूत आपने 2014 के चुनाव में देखा था। चुनाव के पश्चात, आपने 3 बार के हारे हुए साथी अरुण जेटली जी को वित्त मंत्री के रूप में हम सभी व्यापारियों की छाती पर मूंग दलने के लिये बैठा दिया। पहले आपने नोट बंदी, और फिर आपके इस ना पास वित्त मंत्री ने GST की ऐसी कील हम सभी छोटे और मझोले व्यापरोयो की छाती पे ठोकी है, कि बीते तीन माह में व्यापारी वर्ग तिल मिला के रह गया है। कही ऐसा ना हो के देश के मजबूर किसान के साथ साथ व्यापारी भी आत्मा हत्या को मज़बूर हो जाये । इस आधे अधूरे GST जिसने देश के सम्पूर्ण व्यापार एवं अर्थ व्यवस्था को गुड़ गोबर कर दिया है, तुरंत प्रभाव से वापस लेकर एक देश एक टैक्स की तर्ज पर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर पर आरोपित करें, ताकि सच में GST देश की अर्थ व्यवस्था में सहायक हो ना कि बाधक ।
धन्यावाद
Tags :
GST Narendra Modi Letter PM demonitization

Comments
Post a Comment