Skip to main content

जानिए कौन है भारत के 10 सबसे अमीर उद्योगपति


1. मुकेश अम्बानी (नेट वर्थ: 22.7 बिलियन डॉलर)


मुकेश अम्बानी (रिलायंस) दुनिया के 21th सबसे अमीर आदमी है और भारत में यह पहले स्थान पर है, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और इस कंपनी एक सबसे बड़े शेयर होल्डर है.

मुकेश अम्बानी धीरू भाई अम्बानी के ही बेटे है और अनिल अम्बानी के बड़े भाई है.



2. दिलीप शंघवी (नेट वर्थ: 16.9 बिलियन डॉलर)


दिलीप शंघवी भारतीय बिजनेसमैन है जिन्होंने एक पार्टनर प्रदीप घोष के साथ में मिलकर सन फार्मास्युटिकल्सस्थापित किया था. भारतीय सर्कार द्वारा 2017 को शंघवी को नागरिक सम्मान के लिए पदमा श्री का अवार्ड मिला.

3.  हिंदुजा फॅमिली नेट वर्थ: 15.2 बिलियन डॉलर)


हिंदुजा फॅमिली भारत में चार भाई है और यह तीसरे स्थान पर आते है जिसमे पूरी दुनिया में 58 वे अरबपति, यह फॅमिली एक ग्रुप चलाती है जिसका नाम है हिंदुजा ग्रुप. हिंदुजा ग्रुप को चार व्यक्ति कण्ट्रोल करते है जिनके नाम है नीट सिब्लिंग्स, श्रीचंद, गोपीचंद, प्रकाश और अशोक.


4. अज़ीम प्रेमजी (नेट वर्थ: 15 बिलियन डॉलर)


अज़ीम प्रेमजी दुनिया के 55 वे अमीर आदमी है और भारत के मसहुर बिज़नस टाइकून है. प्रेमजी विप्रो लिमिटेडके चैरेमन है, उनकी उम्र 71 है.
एशियावीक के अनुसार प्रेमजी को दुनिया के 20 सबसे पावरफुल आदमी में से एक माने जाते है. ये विप्रो के 73% मालिक है और इसके साथ में प्राइवेट इक्विटी फण्ड, प्रेमजीइन्वेस्ट के के भी मालिक है जिससे केवल इससे 2 बिलियन की नेट वर्थ बनती है



5. पल्लोंजी मिस्त्री (नेट वर्थ: 13.9 बिलियन डॉलर)



पल्लोंजी मिस्टी भारत में 5वे स्थान एक साथ-साथ दुनिया में 73वे सबसे अमीर व्यक्ति है और मिस्त्री आयरलैंड में नंबर पहले पर सबसे अमीर आदमी है.
ये शपूरजी पल्लोंजी ग्रुप के चेयरमैन है और एसोसिएटेड सीमेंट कम्पनीज के फॉर्मर चेयरमैन भी है और इनका बीटा क्य्रुस (Cyrus) टाटा संस का चेयरमैन है

6. लक्ष्मी निवास मित्तल (नेट वर्थ:  12.5 बिलियन डॉलर)


लक्ष्मी निवास मित्तल, आर्सेलरमित्तल के चैरेमन और सीईओ है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माण करने वाली कंपनी है. लक्ष्मी आर्सेलरमित्तल के 38% मालिक है और क्वीन्स पार्क रेंजर्स के 34 के शेयर होल्डर है.





7. गोदरेज फॅमिली (नेट वर्थ: 12.4 बिलियन डॉलर)



गोदरेज फॅमिली, गोदरेज ग्रुप चलाती है, गोदरेज ग्रुप को अर्देशिर गोदरेज और पिरोज्षा बुर्जोर्जी गोदरेज ने 1897 में स्थापित की थी, इस ग्रुप का हेडक्वार्टर महाराष्ट्र, मुंबई में है.
गोदरेज फॅमिली में मेम्बर के नाम परमेश्वर गोदरेज, निसा गोदरेज, पिरोज्षा एडी गोदरेज, तान्या दुब्षा, नादिर गोदरेज, आर्य दुबाश, अजार दुबाश है.




8. शिव नादर (नेट वर्थ: 11.4 बिलियन डॉलर)



शिव नादर, एचसीएल और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर और चैरेमन है. नादर ने एचसीएल 1970 में स्थापित की थी. नादर को आईटी इंडस्ट्री में महनत और प्रयोसो की लिए 2008 को पदमा भूषण का अवार्ड मिला और इनका निकनेम मैगस है.



9. कुमार मंगलम बिरला (नेट वर्थ: 8.8 बिलियन डॉलर)



कुमार बिरला, भारत के कारखानेदार और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन है. यह ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिज़नस ग्रुप है. और ये बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के भी चांसलर है.



10. क्य्रुस पूनावाला (नेट वर्थ: 8.6 बिलियन डॉलर)



पूनावाला भारतीय बिजनेसमैन और पूनावाला ग्रुप के चैरेमन है. इनको अपने फील्ड मेडिसिन के लिए 2005 में भारतीय सरकार द्वारा पदमा श्री अवार्ड मिला.



Comments

Popular posts from this blog

NEET PG question papers

NEET PG question papers help aspirants understand the syllabus, exam pattern, complexity level NEET PG - SUCCESS Mantra Books  NEET PG - Question Papers link  given below 👇 SCROLL DOWN NEET PG question papers  are important for those who are preparing for National Eligibility cum Entrance Test - PG 2018. Referring to NEET PG previous year question papers enables students to not only understand the exam pattern and syllabus but also know the kind of questions that are asked in the NEET PG exam. By solving the NEET PG old question papers, candidates can assess their level of preparation, figure out how much efforts are actually required and plan their exam studies accordingly. This can prove to be a detrimental move for aspirants to crack NEET PG. NEET PG Question Papers     👈👈

The 10 Richest Doctors in the World

1) Patrick Soon Shiong (net worth $12 billion.) Age: 64 Source Of Wealth: pharmaceuticals, self made    Education : Bachelor of Arts / Science, University of Witwatersrand; Medical Doctor, University of Witwatersrand; Master of Science, University of British Columbia Patrick Soon-Shiong, doctor and entrepreneur.He invented a cancer drug, Abraxane, which, after years of slow sales, is now a blockbuster thanks to its efficacy against pancreatic cancer. 2) Thomas Frist (net worth $7.6 billion.) Age: 67 Source of wealth: HCA Healthcare, self made Sony PlayStation 4 1 TB Console - Ultimate Player Edition He got start as Air Force flight surgeon.His company makes over $29 billion a year buying and selling hospitals. So Dr. Thomas Frist now has a net worth of over $7 billion. 3) Phillip Frost(net worth $4 billion.) Age: 79 Source Of Wealth: Pharmaceuticals, Self Made       Education: Bachelor of Arts / Science,

WHAT IT WAS & WHAT YOU HAVE TO PAY NOW - MEDICAL COLLEGE FEES

Parents of medical college aspirants in Madhya Pradesh have demanded a uniform fee structure for private and deemed medical colleges across the state. The fee structure has been issued by AFRC, according to this first year students in the MBBS course will have to pay Rs 5 to 5.72 lakh as tuition fee ; while last year was Rs 3.75 to 4 lakh. In premier colleges, a student joining MBBS this year will end up paying at least Rs28 lakh for the four-and-a-half-year course, excluding illegal capitation fee. Also Read : ComedK Fees for updated for the upcoming session According to the notification, the fee will be effective for next three years for the students who will get admission in the 2016 session. The fees is set to be revised again 2019 again.  The sudden hike in the fee has made many students upset because of which many students' union leaders and others held a protest. It's surprising for everyone as this is  jump of around 100% in the last six seven years After consider